Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
बृजेश सिंह, आलापुर, अंबेडकरनगर
अंबेडकरनगर : थाना जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हाजीपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य दिग्विजय के पुत्र भरत को उपनिरीक्षक संजय सिंह द्वारा आपसी कहासुनी मामले को लेकर थाने में लाकर निर्ममता पूर्वक अपने चार सहयोगी सिपाहियों के साथ पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इससे नाराज करणी सेना एवं भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया, और वे थाने का घेराव करने लगे, जिसकी सूचना प्राप्त होने के बाद क्षेत्राधिकारी जगदीश लाल टम्टा आनन-फानन में जहांगीरगंज थाने पहुंचे, पिटाई की जानकारी होने के उपरांत वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, मंडल अध्यक्ष समेत सैकड़ों कार्यकर्ता थाना जहांगीरगंज पहुंचे । पूर्व विधायक ने कहा कि इस प्रकार के कृत्य से सरकार की छवि खराब हो रही है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।