मुबारकपुर, आज़मगढ़ । मुबारकपुर गर्ल्स डिग्री कॉलेज में शनिवार को मुबारकपुर एजुकेशनल सोसाइटी के तत्वधान और कौमी काउंसिल उर्दू जुबान दिल्ली के माली सहयोग से दबिस्तान ए आजमगढ़ की इल्मी व अदबी खिदमात के ऊनवान पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कारी शफीक और संचालन आमिर फहीम ने की । इस अवसर पर डॉक्टर उमैर मंज़र असिस्टेंट प्रोफेसर मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी लखनऊ ने संबोधित करते हुए कहा उर्दू अदब की महान हस्तियों में शिबली एकमात्र स्व-निर्मित व्यक्ति हैं जिन्होंने पश्चिमी विज्ञानं व कला की तेज़-ओ-तुंद आंधी में भी पूर्वी ज्ञान और कला के दीये को न केवल बुझने नहीं दिया बल्कि अपनी तलाश व खोज, शोध और अनुसंधान के रोग़न से उसकी लौ को बढ़ाया। उन्होंने ने ये भी कहा कि “उर्दू के प्रसिद्व कवि इकबाल सुहेल, प्रसिद्ध समालोचक अल्लामा शिबली नोमानी और डा. सुलेमान नदवी जैसी विभुतियों ने इस धरती पर जन्म लिया। इस अवसर पर मौलाना इनामुर्रहमान, हाजी हशमतुल्लाह, शाहिद कलीम, डाक्टर सलमान, कमाल अख्तर नेवादा, डाक्टर कुमैल तुराबी, नसरीन ज़हरा, सौदा रज़ा, एखलाक अहमद मोइनुद्दीन आदि मौजूद थे।