सुधीर अस्थाना
(मेहनगर) आजमगढ़। मेहनगर नगर पंचायत के हजरत नगर निवासी शबनम बानो पत्नी एज़ाज अहमद ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ से मिलकर सार्वजनिक रूप से लज्जा भंग करने वाले पूर्व सभासद कफ़ील अहमद पुत्र इरफ़ान अहमद के गिरफ्तारी की मांग की है। उसने पूर्व सभासद पर आरोप लगाते हुए कहा कि सभासद कफ़ील एक अपराधी किस्म का व्यक्ति है और स्थानीय थाने पर दलाली का कार्य करता है। इसके विरुद्ध पूर्व में भी बलात्कार का मुकदमा दर्ज है। दबंगई के बल पर मुकदमा उठाने के लिए मेरे उपर दबाव बना रहा है। मुझे मेरे घर पर आकर धमकी देते हुए कह रहा है कि मैं मुकदमा पुलिस विवेचना में समाप्त करवा दूंगा। मैं उसके भय से अपने मायके भाग आईं हूँ, यहाँ भी वह मेरे भाई को धमकी दे रहा है। मुझे भय है कि वह पुलिस से सांठ-गांठ के चलते मुकदमे को प्रभावित करेगा और मेरी हत्या करवा देगा। बताते चलें कि शबनम बानों ने कफ़ील पर धन उगाही, अश्लील गालियां, सार्वजनिक रूप से कपड़ा फाड़ कर नंगा करना और लज्जा भंग करने का आरोप लगाया था। कफ़ील के विरूद्ध मेहनगर थाने में धारा 323, 504, 506, और 354 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है किंतु अभियुक्त अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है।