मोहम्मद अकलेन
(फूलपुर) आजमगढ़ । सब स्टेशन फूलपुर 33/11 पर लगा 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर डैमेज हो गया था। जो अभी तक बारिश के पानी जमा होने की वजह से सही नही हो पाया था। कई महीनों से स्थानीय बिद्युत अधिकारी पूर्व में लगे 8 एमबीए ट्रांसफॉमर से बैकलिप ब्यवस्था के तहद बिद्युत आपूर्ति कर रहे थे। जो आज दिन में बारह बजे के करीब जल गया। जिससे कई दर्जनों गांव की आपूर्ति बाधित हो गयी है। बिद्युत अभियन्ता बिद्युत आपूर्ति दुरुस्त करने के लिए आजमगढ़ से टेस्टिंग टीम बुला कर बिद्युत आपूर्ति बहाल करने में लगे है। इस सम्बंध में बिद्युत अभियन्ता निखिल शेखर सिंह से पूछने पर बताया गया कि ट्रांसफॉमर सही करने का प्रयास किया जा रहा है । सही हो गया तो ठीक है अन्यथा 10 एमबीए के एक ट्रांसफार्मर से बारी बारी सभी फीडरों की आपूर्ति की जाएगी।