मोहम्मद अकलेन
(फूलपुर) आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के द्वारा अपरा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली फूलपुर के उपनिरीक्षक श्री कृष्ण प्रजापति व फौजदार यादव अपने हमराही सिपाहियों संग पुलिस जीप से शुक्रवार की रात्रि भ्रमण पर निकले थे। कि इस बीच मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम ईसापुर में एक युवक एक पिकअप वाहन में छुपा कर कही ले जा रहा है। मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर पुलिस ईसापुर गांव पहुंची इस दौरान एक सफेद रंग का वाहन आते हुए दिखाई दिया। पुलिस द्वारा वाहन रोके जाने पर वाहन चालक भागने का प्रयास किया पर असफल रहा।पुलिस द्वारा की जांच की गई तो उसके सीट में छुपा कर रखी गई दो जरकिन शराब मिली जो  20 लीटर थी।पकड़ा गया व्यक्ति इसी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ईसापुर का निवासी है जिसका नाम राहुल पुत्र मुन्नीलाल शराब के साथ पकड़े गए पिकअप वाहन का कागजात दिखाने में असमर्थ रहा तथा बताया कि यूरिया नौसादर फिटकरी से बनाया जाता है शराब पकड़े गए व्यक्ति को पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत शनिवार को चालान भेजा दिया है।