रेवती,बलिया।स्थानीय पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सफलता अर्जित करते हुए 150 पेटी देसी तथा अंग्रेजी शराब के साथ पिकअप, मोटरसाइकिल एवं मोबाइल,लगभग 10 लाख 24 हजार का शराब बरामद करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर धारा 60/63/72 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय कर दिया। सीओ बैरिया अशोक मिश्र ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह,एसआई अजय यादव मय हमराह क्षेत्र के तिलापुर,जमधरावां में गश्त पर थे।मुखबिर ने सूचना दिया कि एक पिकअप गाड़ी में अंग्रेजी व देशी शराब लादकर कस्बा रेवती से दतहां टीएस बन्धे की तरफ जा रही है। उक्त शराब बिहार प्रांत के लिए जाएगी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम बंधे के पास जैसे ही पहुंची तभी एक पिकअप आती हुई दिखाई दी। पुलिस टीम ने पिकअप को पकड़ लिया। पुलिस टीम ने पिकअप के आगे-आगे रेकी करने वाली मोटरसाइकिल को भी मौके से पकड़ लिया। मौके से बाइक पर सवार गौरव एवं मुकेश यादव तथा पीकप चालक के बगल में बैठा बड़क गोंड़ अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ में पिकअप चालक ने अपना नाम अखिलेश यादव उर्फ पिंटू पुत्र शिव कुमार यादव निवासी भोपालपुर थाना रेवती बताया। पुलिस ने पिकअप पर लदी 100 पेटी देशी बंटी बबली शराब जिसमें 180उस के 48 सौ सीसी तथा 50 पेटी 8 पीएम फ्रूटी 180 एमएल की 24 सौ सीसी के साथ ही पीकप,बाइक को बरामद कर लिया।पुलिस ने पीकप चालक को सुसंगत धाराओं के तहत चालान न्यायालय कर दिया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.