बैरिया,बलिया।गंगा किनारे दूबे छपरा व गोपालपुर में लगभग तीन दशक से अधिक समय से साधना कर रहे परम पूज्य संत कमल दास वेदांती जी महाराज का वृहद भंडारा शनिवार को दूबे छपरा स्थित उनकी समाधि पर सम्पन्न हो गया। इस भंडारा में 15 से 20 हजार लोंगो ने प्रसाद ग्रहण किया। क्षेत्र भर से पहुंचे साधुसंतों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में स्वामी जी के भक्त व गृहस्थ शामिल हुए। भंडारा में प्रसाद ग्रहण करने के लिये क्षेत्र भर से बड़ी संख्या में पुरूष, महिलाएं व बच्चे शामिल हुए। शुक्रवार से ही स्वामी जी की समाधि पर रामायण का पाठ व अन्य धार्मिक अनुष्ठान चल रहा था। शनिवार को भंडारा की तिथि पर भी बड़ी संख्या में पहुंचे विद्वान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार से पूजन व हवन का कार्य सम्पन्न कराया। इस मौके पर पहुंचे बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि पूज्य वेदांती जी एक महान संत थे। उन्होंने अपनी साधना से इस क्षेत्र को और अधिक पवित्र बना दिया हैं। उनकी समाधि को पूज्य खपड़िया बाबा व स्वामी जी महाराज बाबा की तरह ही विकसित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अगर समाधि की जमीन महामहिम राज्यपाल के नाम से दर्ज करा दिया जाय तो यहां एक भव्य सत्संग भवन का निर्माण करा दूंगा। भंडारा में आये साधू महात्माओं को पूज्य संत वेदांती जी के कृपा पात्र भक्तों ने सम्मान के साथ विदा किया। भंडारा का प्रसाद देकर ही लोंगो को बिदा किया जा रहा था। पवन पुत्र हनुमान जी के भक्त कमल दास वेदांती जी उन गिने चुने संतो में शामिल रहे है जिन्हें राम भक्त हनुमान का साक्षात्कार अनेक बार हो चुका था।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.