बलिया।कबीर आश्रम पचखोरा में संत गुरु तिलक साहेब सेवा संस्था के अध्यक्ष हरिशंकर लाल दास के नेतृत्व में सैकड़ों गरीब असहाय महिलाओं को मुफ्त में औषधि का किया गया वितरण। लाल दास ने बताया कि हमारा सपना है कि हर गरीब तक मुफ्त में शिक्षा,स्वास्थ्य, स्वावलंबन,साथ ही जो भी गरीब लोग हैं जो भी मदद है हमसे और संस्था के माध्यम से अवश्य लें। यदि कोई भी व्यक्ति को किसी तरह का पीड़ा है तो हमारी संस्था में आकर अपनी पीड़ा को बता सकता है।इस दौरान पीके वर्मा ,गजेंद्र शर्मा, विक्रम, बबलू, हरेंद्र, फूलचंद, बच्चा यादव, अल्लू गुप्ता, व सैकड़ों लोग उपस्थित रहे
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.