बलिया।राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के लोगों ने किया। साथ ही उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया कि 7 सितंबर से उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के समस्त अवर/प्रोन्नत अभियंता ,राज्य विद्युत परिषद जूनियर संगठन) के बैनर तले अपनी न्याय व तर्क संगत वेतन संबंधी विषमताओं के निराकरण कार्य क्षेत्रों में प्रबंधन की दोषपूर्ण व नियम विषध कार्यशैली व उसकी आड़ में उत्पीड़नात्मक कार्यवाईयों के विरोध में व संसाधनों के घोर अभाव में विद्युत आपूर्ति में नित्य प्रति आ रही चुनौतियों से निपटने हेतु संसाधन मांग हेतु संगठन द्वारा समाये जा रहे आंदोलन में आंदोलनरत है। चरणबद्ध आंदोलन के क्रम मे व ऊर्जा प्रबंधन द्वारा कोई सकारात्मक प्रयास न कर जबरदस्ती प्रदेश की जनता को एक औद्योगिक अशांति के वातावरण में धकेले जाने के परिणामस्वरूप 25 अक्टूबर से आर पार की लड़ाई का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। 28अक्टुबर तक मुख्यालय पर सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार 29 अक्टुबर से क्षेत्रीय मुख्यालय पर सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार भरो आंदोलन प्रस्तावित है!यहाँ यह भी सूच्य है कि यह संवर्ग प्रदेश की जनता को शासन की मंशानुरूप बिजली देने का काम करता है, जैसा कि कोरोना जैसी विभीषिका में भी अपने प्राणों को दांव पर लगाकर और अपने कई लोगों को खोकर भी जनता को अनवरत बिजली आपूर्ति बनाये रखा ।ऐसा संवर्ग कभी जनता से उनकी बिजली बंद करने के बारे में उसकी मंशा नहीं रहती। इसी वजह से सर्वप्रथम ध्यानाकर्षण आंदोलन व क्रमिक उपवास किया जायेगा। गलत नीतियों व प्रबंधन के कारण हुए वित्तीय घाटे का कारण अवर/प्रोन्नत अभियंताओं को बताकर उसका दुष्प्रचार कर उनको बदनाम करने के पश्चात विभाग के निजीकरण की साजिश व प्रबंधकीय असफलताओं की छुपाने का प्रयास किया जा रहा है। अवन्त अभियंता अपनी वेतन संबंधी विसंगतियों में वेतन वृद्धि की मांग नहीं कर रहे हैं वह केवल पूर्व के आदेशों के क्रियान्यवन व अप्रचलित ग्रेड वेतन ₹4800 को हटाए जाने की मांग कर रहे है। अधिकतर व्यवस्था अधीक्षण अभियंता बलिया के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन में संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष अवधेश कुमार, जनपद अध्यक्ष श्याम अवध यादव, जनपद सचिव विपिन सिंह, हिमांशु शेखर मिश्रा, संजय यादव ,आशुतोष पांडे, सुरेंद्र गुप्ता, तारकेश्वर यादव ,मनोज वर्मा ,अलार्मगिर अंसारी व अन्य अवर अभियंता उपस्थित रहे।