बैरिया,बलिया।नीलम देवी पीजी कालेज के बीएड बिभाग के सभागार में आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर चल रहे अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर 18 अगस्त 1942 में बैरिया में शहीद हुए शहीदों के आजादी दिलाने में योगदान पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर डॉ. विष्णु बहादुर सिंह ने कहा कि शहीदों ने अंग्रेजी हुकूमत के सामने बैरिया थाने पर तिरंगा फहरा कर जो चुनौती पेश किया उसके आगे अंग्रेजी हुकूमत को झुकना पड़ा। न सिर्फ बलिया बल्कि पूरे देश और ब्रिटेन तक बैरिया की क्रांति की आवाज पहुचीं।उस सहादत से ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ जो चिंगारी निकली वह देश को आजादी मिलने के बाद ही शांत हुई।इस मौके पर हरिकंचन सिंह,डॉ. सुदिष्ट सिंह,डॉ.अमित वर्मा,डॉ.अमरनाथ पासवान,डॉ. प्रेम प्रकाश ने अपना विचार ब्यक्त किया। इस मौके पर बीएड के छात्र छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किया।