बलिया आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव राजेश सिंह को लेखाअधिकारी कार्यालय बेसिक शिक्षा के बाबू अनिल राय ने अम्बिका कुशवाहा को समर्थन करने से नाराज होकर राजेश सिह को उनके मोबाइल नम्बर पर धमकी देते हुए कहा कि इस महिला और उसके पति का तो इलाज 27 सालों से कर ही रहा हूं तुम्हारा इलाज अब मुझे करना हैं।तुम्हारी नेता गिरी दुरूस्त कर दूगां।इस सदंर्भ मे जिला महासचिव राजेश सिंह ने लिखित प्रार्थना पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को दिया और इस भ्रष्टाचारी अनिल राय के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की।