रिपोर्ट, बृजेश सिंह
अंबेडकरनगर :  जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु तथा व्यापार बंधु की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी द्वारा निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदन पत्रों की समीक्षा, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की समीक्षा, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा, एक जनपद एक उत्पाद योजना की समीक्षा, उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड लखनऊ द्वारा संचालित माटी कला उद्योग की समीक्षा, औद्योगिक संगठनों/ उद्यमियों की समस्याओं के समाधान पर विचार विमर्श की बिंदुवार समीक्षा की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदन पत्रों को समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस दौरान जिलाधिकारी के कर कमलों द्वारा प्लास्टर ऑफ पेरिस की डाई चार ग्रुप को लक्ष्मी, गणेश जी की दीपावली के शुभ अवसर पर अपना कार्य करने के लिए माटी कला बोर्ड /खादी ग्रामोद्योग के अंतर्गत निशुल्क चार कुम्हार (प्रजापति) लाभार्थियो दयाराम, खुशी राम, राम कुबेर, जगराम को प्लास्टर ऑफ पेरिस की डाई वितरित किया गया। इसके उपरांत व्यापार बंधुओं ने अपने अपने समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा। जल निगम के द्वारा नगर में पाइप डालने के कार्य के उपरांत सड़कों को न ठीक किए जाने संबंध में अवगत कराया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश देते हुए कहा कि इसे तत्काल ठीक कराया जाए। नगर में जर्जर हो चुके बिजली के खंभों से संभावित जन हानि को रोकने के लिए जर्जर हो चुके खंभों को बदलने के संबंध में अवगत कराया गया ।जिस पर जिलाधिकारी अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश देते हुए कहा कि जर्जर खंभे को जल्द से जल्द हटवाया जाए, अन्यथा की दशा में आवश्यक कार्रवाई तय की जाएगी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित तिथि तक सारे सड़क गड्ढा मुक्त करना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश दुबे,उपायुक्त उद्योग आशुतोष सहाय पाठक, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी, उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रहरि, संजीव कुमार आदि मौके पर उपस्थित रहे।