बलिया,देवकली। गोपाल आईटीआई के तत्वधान में स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन स्थानीय ग्रामसभा स्थित ब्रह्म स्थान पर हुआ। जिसमें अलग-अलग चार महीने टीमों ने भाग लिया।
कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त तथा गड़वार ब्लाक प्रमुख अतुल प्रताप सिंह ने फीता काट प्रथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान सबसे पहले गोरखपुर तथा गोंडा के बीच खेल संपन्न हुआ। जिसमें गोंडा 55 अंक पाकर विजई हुआ तथा डोंडा 21 अंक पाकर पराजित हुआ दूसरा मैच आजमगढ़ तथा देवरिया के बीच में हुआ जिसमें आजमगढ़ 54 अंक पाकर विजई हुआ देवरिया 27 अंक पाकर पराजित हुआ। तीसरा मैच लखनऊ तथा महाराजगंज के बीच हुआ जिसमें लखनऊ में 36 अंक पाकर हुआ। महाराजगंज 19 अंक पाकर पराजित हुआ। चौथा मैच अयोध्या तथा कुशीनगर के बीच हुआ अयोध्या 46 अंक पाकर विजई घोषित हुआ कुशीनगर 25 अंक पाकर पराजित हुआ।
दर्शकों से खचाखच भरा ग्राउंड खिलाड़ियों के खेल उत्साह बढ़ाने के लिए तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा गूंज उठा इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रमुख उमाशंकर पाठक मेजर दिनेश सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य महेंद्र विक्रम सिंह राजा बाबू राय,भारती सिंह, डॉ. विश्वरंजन सिंह, अरविंद पांडेय रेफरी के रूप में अजीत सिंह विनोद यादव कुंती राजू राय समेत दर्जनों उपस्थित रहे।