👉पिन्टू सिंह
(बलिया) यूपी के बलिया जिले के रसड़ा विधानसभा 358 क्षेत्र अन्तर्गत रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के महराज गांव देवेन्द्र चौहान को विजयादशमी के दिन मेला देख घर लौट रहे थे तभी कुछ युवकों ने चाकूबाजी कर दिया घायल देवेन्द्र चौहान को रसड़ा अस्पताल पहुचाया गया जहां से उपचार कर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया जहां सैदपुर रेलवे क्रासिंग के समीप मौत की घटनाएं घटीं । इन घटनाओं के बारे में पता चलने के बाद बसपा विधायक उमाशंकर लखनऊ सहित गांव में जनता दरबार कार्यक्रमों को छोड़ पीड़ित परिवार से मिल कर उनके दुखों को साझा कर उन्हें सांत्वना देने के लिए उनके पास पहुंचे ।
और पच्चास हजार रुपये का चेक सौपा
👉विधायक उमाशंकर सिंह अ पीड़ित परिवार को भविष्य में किसी भी मुश्किल में मदद का आश्वासन देते हुए उनकीं पच्चास हजार(50000) रुपये की आर्थिक मदद किया ।
👉साथही दैनिक भास्कर न्यूज संवाददाता से बातचीत में कहां कि मैं हर विपदा की घड़ी में सभी लोगों के साथ खडा रहूंगा ।
मैं जानता हूं मेरी मदद से किसी को वापस नहीं ला सकता जो अपने परिवारों को छोड़ कर चले गए लेकिन हमारी थोड़ी भी मदद से दुख कुछ हद तक कम ज़रूर होगा । ईश्वर दिवंगत लोगों के परिवारों को ये दुख सहने की हिम्मत दें ।
👉दैनिक भास्कर न्यूज संवाददाता से बातचीत के दौरान एक प्रश्न के जवाब मे उन्होंने कहां कि रसड़ा विधानसभा चुनाव जरूर नजदीक है वर्तमान सरकार के लोग ब्यानबाजी भी कर रहे हैं रही सही कसर कुछ नेता ताल ठोक रहें हैं।
रही सही कसर वोटों के सौदागर ने भी गठबंधन कर लिया है लेकिन आने वालें दिनों में जनता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने बेटा को फिर तीसरी बार विधायक बनायेगी ।
इस मौके पर रणजीत सिंह ,सचिन सिंह , विक्रांत सिंह अजय शर्मा , बिपिन सिंह ,आदि लोग मौजूद रहे।