बैरिया,बलिया।सरयू की कटान ने दीयरांचल के गोपालनगर टाड़ी निवासियों की कमर तोड़ रखी है।25 किसानों के आशियाने नदी में समा चुके हैं। कटान इतनी तेज है कि दहशतजदा सौ परिवार अपना आशियाना अपने ही हाथों से उजाड़ कर पलायन करने को विवश हैं। खुले आसमान के नीचे गुजर-बसर करने को विवश यह परिवार अपनी कच्ची फसल को मवेशियों को खिला रहे हैं।रेवती ब्लॉक के गोपालनगर टाड़ी में लगभग 150 परिवारों के 780 लोग रहते हैं। पिछले पांच वर्षों से सरयू नदी की कटान हो रही थी।नदी की मुख्यधारा गांव की तरफ पहुंच रही थी, तभी ग्रामीणों ने तहसील और जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। एक माह पूर्व कटान से कई लोगों के आशियाने सरयू में समा गए थे। बाढ़ का पानी कम होने से कुछ दिनों के लिए कटान रुक गया था। ऊपर से सरयू नदी में फिर पानी छोड़ने से तीन-चार दिनों में सरयू नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के बाद एक बार फिर कटान तेज हो गई है।ताड़ी के 25 से अधिक लोगों का आशियाना सरयू नदी में समाहित हो गया। प्रतिदिन दो किमी के दायरे में 50 से 60 मीटर कटान हो रहा है। कुछ लोग रामबालक बाबा के आश्रम स्थित पुरानी रेलवे लाइन पर शरण ले रहे हैं तो कुछ लोग जहां जगह मिला वहीं खुले आसमान के नीचे गुजर-बसर करने को मजबूर हैं।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.