पिन्टू सिंह
(बलिया) यूपी के बलिया जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव के दो सगे भाईयों ने एक ही युवती के प्यार में पागल हो गए है।
बताते चलें कि मंगलवार की शाम बर्दाश्त नहीं होने पर दोनों भाई आपस मे ही भिड़ गए।
ग्रामीणों के मुताबिक दोनों भाई एक ही युवती अपना अपना दिल दे चुके है।
छोटा भाई बड़े भाई को अपने प्यार के साथ नहीं देख सकता था तो वहीं छोटे भाई के साथ अपना प्यार, बड़े भाई को गंवारा नहीं था।
क्योंकि दोनों ने युवती के साथ जीने मरने की कसमें जो खा चुके हैं।
इसी बीच युवती ने बड़े भाई से अपने प्यार का इजहार किया तो छोटे भाई से रहा नहीं गया और उसने कहा भाभी नहीं घरवाली बनायेंगे क्यों कि हम तो दिल दे चुके हैं सनम को, खाली गुर्दा के सहारे जी रहे हैं। छोटा अपने बड़े भाई के खिलाफ आग बबूला हो गया और अपने ही बड़े भाई से भीड गया। पहले विवाद हाथापाई से शुरू हुआं और देखते ही देखते छोटे भाई की गर्दन किसी नुकीली चीज से कट गयी और खून निकलने लगा। इसके बाद परिजनों ने बीच-बचाव किया और घायल का इलाज कराया मामला तब तो शांत हो गया, लेकिन छोटे भाई ने बुधवार की सुबह फिर से उत्पात शुरू किया।
बुधवार की सुबह वह अपने गांव के ही पोखरे पर गया और अपनी ही गर्दन को इश्क और प्यार के नशे में चूर लहुलुहान कर लिया। वहां मौजूद गांव के ही किसी आदमी ने इस घटना को देखा और फ़ौरन इस बात की सुचना युवक के परिजनों को दिया। परिजन आनन फानन में लड़के को भीमपुरा स्थित एक निजी नर्सिंग होम में ले गये जहां प्यार का मामला देख आनन फानन में नर्सिंग होम संचालक ने उसे तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
जानकारी के मुताबिक,भीमपूरा थाना क्षेत्र के एक गांव के दो सगे भाइयों के बीच बगल की एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों भाई बाहर रहकर नौकरी करते थे लेकिन लॉकडॉउन के बाद से घर पर ही रह रहे थे। इसके बाद बगल की लड़की से उनका प्रेम-पसंग शुरू हुआ। जब छोटे भाई को इस बात का पता चला की बड़ा भाई उसकी महबूबा से प्यार करता है तो उसने इस बात की पुष्टि लड़की से की। फिर जब लड़की ने यह बात स्वीकारी तो युवक अपना आपा खो बैठा सबसे पहले उसने अपने भाई से झगड़ा किया और बाद में ब्लेड से गर्दन पर सात बार वार करके खुद को लहूलुहान कर लिया। जिसके बाद घरवाले उसे आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाए। जहां अस्पताल में आज भी उसका उपचार चल रहा।