सहतवार,बलिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को सुबह एक युवक को 315 बोर का कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार चौकी प्रभारी राजीव कुमार दीवान अजय पांडेय का.शुक्ला अविनाश मौर्य वअन्य हमराही सिपाहियों के साथ बृहस्पतिवार की सुबह गश्त पर थे तभी मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक घटना के अंजाम देने के लिए कट्टा लेकर कहीं जा रहा है।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सहतवार हल्दी मोड़ पर रेलवे क्रासिंग तिराहे के पास खड़ी हो गयी तभी एक युवक आते हुए दिखाई दिया पुलिस ने संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया ।पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर उस युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर युवक के पास से एक 315 बोर का कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम नगर पंचायत सहतवार निवासी विक्की गुप्ता पुत्र गौरीशंकर गुप्ता बताया। जिसे पुलिस ने विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया ।