जौनपुर : प्राथमिक विद्यालय खुज्जी में मासिक समीक्षा बैठक में, मिशन प्रेरणा के विभिन्न पहलुओं पर की गई चर्चा
डोभी जौनपुर /चन्दवक क्षेत्र के अंतर्गत खुज्जी प्राथमिक विद्यालय पर न्याय पंचायत डोभी खास के सभी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक संकुल ए आर पी और प्रधानाध्यापक की मासिक बैठक प्राथमिक विद्यालय खुज्जी न्याय पंचायत डोभी खास विकास क्षेत्र डोभी पर आहूत की गई, मासिक समीक्षा बैठक में मिशन प्रेरणा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई, प्रिंट रिच मैटेरियल परिवर्तित कक्षा की छवि बच्चों के लर्निंग गैप समृद्धि माड्यूल सहित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई, बैठक में प्राथमिक विद्यालय खुज्जी के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक संकुल विवेकानंद सिंह शिक्षक संकुल प्रभारी श्री अशोक कुमार सिंह ए,आर,पी, संजय कुमार दुबे, रामसबद सिंह, पारसनाथ, अनुप्रिया पांडे सहित तमाम  शिक्षक संकुल डोभी खास न्याय पंचायत के प्रधानाध्यापक लोग उपस्थित रहे ।
 पत्रकार संजय यादव चंदवक तहसील केराकत जिला जौनपुर