बृजेश सिंह, अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर : जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने रोशनी यादव को अकबरपुर और टांडा में बाबूराम को उपजिलाधिकारी पद की जिम्मेदारी सौंप दी है, गौरतलब है कि टांडा के उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक का सिद्धार्थनगर ट्रांसफर हो गया था, जबकि अकबरपुर के उप जिलाधिकारी मोइनुल इस्लाम को एडीएम न्यायिक के पद पर प्रमोट कर हाथरस भेजा गया था, टांडा एसडीएम रहे अभिषेक पाठक गुरुवार की सुबह अपनी नवीन तैनाती के लिए निकल गए, तो उनके स्थान पर बहराइच से आए पीसीएस बाबूराम को टांडा तहसील की नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है। मिर्जापुर से स्थानांतरित होकर जनपद में आई रोशनी यादव को अकबरपुर तहसील का नया उप जिलाधिकारी का कार्यभार सौंप दिया गया है।