भारत-पाक युद्ध के शहीद सैनिक की पत्नी तिरंगा यात्रा को दिखायेगी हरा झंडी
31 अक्टूबर को ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा को लेकर स्थानीय युवाओं में काफी उत्साह , कई सामाजिक व शैक्षणिक संस्थाओं की भी होगी भागीदारी ।

31 अक्टूबर को ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा को लेकर स्थानीय युवाओं में काफी उत्साह , कई सामाजिक व शैक्षणिक संस्थाओं की भी होगी भागीदारी ।
शैलेश सिंह
बैरिया, बलिया । द्वाबा छात्रसंघ परिवार के तत्वावधान में क्षेत्र के युवाओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक तिरँगा यात्रा निकालने का निर्णय लिया है। सुदिष्टपूरी महाविद्यालय के छात्रनेता नितेश सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम गांधी जयंती के दिन होने वाला था लेकिन मौसम के खराबी के कारण दो अक्टूबर को इसे नही निकाला जा सका। अब इसे हम लोग 31 अक्टूबर दिन रविवार को सुबह 8:30 बजे से सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से द्वाबा के मालवीय कहे जाने वाले स्व0 मैनेजर सिंह के मूर्ति बैरिया तक जाएगी। श्री सिंह ने समाजसेवी, व्यपारियो, विद्यालय, परिवार तथा कोचिंग संस्थानों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में इस राष्ट्रीय एकता कार्यक्रम में भाग लेकर राष्ट्र की एकता, अखंडता और भाईचारा की हमारी गौरवशाली परम्परा में एकजुटता की मिशाल पेश करें।
यात्रा का शुभारंभ 1971 में भारत पाकिस्तान युद्ध मे शाहिद हुए प्रीतम छपरा निवासी अमर शहीद रघुनंदन राम की पत्नी मैनी देवी हरि झंडी दिखा कर करेंगी।