वरूण सिंह

आजमगढ़ । नगर वासियों का अब सपना अब जल्द पूरा होने वाला है । नगर वासियों को अब गैस सिलेंडर से मुक्ति मिलेगी, और उनके घरों में घरेलू गैस पाइप लाइन से जल्द ही उनके किचन तक गैस पहुंचेगी । इसका आगाज शुक्रवार को टोरेन्ट गैस प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से नगर के भवरनाथ चौराहे से गोरखपुर बाइपास मार्ग पर गैस पाइप लाइन बिछाने के कार्य का शुभारम्भ किया गया। कार्य का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने फावड़ा चलाकर व विधि विधान से पूजा कर इसका उद्घाटन किया । बता दें कि टोरेंन्ट गैस नगर क्षेत्र में रसोइ घर तक पाइप लाइन बिछाने के लिए कंपनी ने कोरडेन्ट इंजीनियरिंग को ठेका दिया है। आयोजकों में जंग बहादुर यादव ने बताया कि पाइप लाइन बिछाने के कार्य का आज शुभारम्भ किया गया है। उन्होने कहा कि अभी दिसम्बर तक मेन नेटवर्क के बिछाने का कार्य होगा। जनवरी से शहर में अंडर ग्राउंन्ड पाइप लाइन बिछाने का कार्य होगा। उन्होने कहा कि शहर क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने और गैस प्रवाहित होने पर सुरक्षा की दृष्टि से हर एक किलोमीटर पर चैम्बर बनाया जायेगा। जंग बहादुर यादव ने बताया कि टोरेंन्ट गैस नगर क्षेत्र में रसोइ घर तक पाइप लाइन बिछाने के लिए उनकी कंपनी कोरडेन्ट इंजीनियरिंग को ठेका दिया है। उन्होंने कहा कि कोरडेन्ट इंजीनियरिंग कंपनी समझ से अपना कार्य पूर्ण कर देगी । आयोजक मंडल में राज बहादुर यादव, जंग बहादुर यादव, अरविन्द तिवारी और शिव वचन यादव थे । इस दौरान टोरेंट गैस के जनरल मैनेजर राम मनोहर लाहिया, सुनील शर्मा, राशिद, आदित्य प्रकाश, पंकज, नवलेश कुमार, अमन कुमार तथा कोरडेंट इंजीनियरिंग से धीरज सिंह, विवेक द्विवेदी, डा0 अंसारी, आदर्श कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।