कुलदीप
आजमगढ़ । महराजगंज थाना क्षेत्र के महाजी  देवारा जदीद ( जमुनियाहवा) में एक युवक की पानी मे डूबने से मौत हो गयी। बतादें कि जीतू निषाद पुत्र सुबई निषाद उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी महाजी  देवारा जदीद रोज की भांति रात में खाना खाकर अपने खेत की रखवाली करने जा रहे थे बीच मे सरयू नदी की छोटी शाखा में पैर फिसलने से पानी मे गिर पड़े,मौके पर मौत हो गयी। सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने पानी मे जीतू के शव को देखा जिसकी सूचना जीतू के परिजनों को दी गयी, सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना स्थल पर परिजनों की मौजूदगी में शव को पानी से निकाल कर उनके घर लाया गया। ग्रामीणों द्वारा सूचना स्थानीय पुलिस व राजस्व विभाग के टीम को दी गयी । मौके पर पहुंची महराजगंज कोतवाली पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। मृतक खेती करके परिवार की आजीविका चलाता था, मृतक की तीन पुत्र व तीन पुत्रियां है।