बृजेश सिंह,आलापुर, अम्बेडकर नगर
अम्बेडकरनगर । प्रतापगढ़ जिले से अम्बेडकरनगर स्थानांतरित होकर आये एसडीएम मोहनलाल गुप्ता को जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने आलापुर तहसील की कमान सौंपी है। आलापुर के उपजिलाधिकारी धीरेंद्र श्रीवास्तव का बीते दिनों हरदोई जनपद के लिए स्थानांतरण हो गया था। धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के हरदोई जनपद के लिए कार्यमुक्त होने के बाद नवागत एसडीएम मोहनलाल गुप्ता ने आलापुर एसडीएम का पदभार ग्रहण कर लिया। जौनपुर जनपद के मूलनिवासी एसडीएम मोहनलाल गुप्ता ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत मातहतों से उनका परिचय प्राप्त कर क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति की जानकारी लिया। अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों, पूर्व पदाधिकारियों एवं अन्य अधिवक्ताओं ने उनसे मुलाकात कर उनका स्वागत किया। अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए एसडीएम मोहनलाल गुप्ता ने कहा कि जो शासन की प्राथमिकता है वही हमारी भी प्राथमिकता है। जनकल्याणकारी नीतियों का समुचित क्रियान्वयन कराना एवं वादकारियों को सस्ता व सुलभ तथा त्वरित न्याय दिलाना एवं फरियादियों की समस्याओं का निराकरण उनकी विशेष प्राथमिकता होगी। उक्त मौके पर क्षेत्राधिकारी जगदीश लाल टम्टा, तहसीलदार बृजेश वर्मा, नायब तहसीलदार देवानंद तिवारी समेत कई अन्य अधिकारियों एवं राजस्व कर्मियों ने उनका स्वागत किया।