राजेश सिंह
आजमगढ़ ।  वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली के बिलों पर एकमुश्त समाधान योजना लागू की है जिसमें चक्की एलएमबी जीरो को छोड़कर कमर्शियल तथा घरेलू 2 किलो वाट के कनेक्शन पर 100% सरचार्ज माफ किए गए हैं तथा 2 किलोवाट से ऊपर के घरेलू तथा कमर्शियल बिलों पर ब्याज का 50% माफ किया गया है। जिसमें क्षेत्र में जगह-जगह मेगा कैंप चल रहा है। इसी क्रम में आज शुक्रवार को विजय ऑनलाइन सेंटर मदिया पार मोड़ पर कैंप का आयोजन किया गया। एसडीओ विनोद कुमार यादव ने बताया कि यह मेगा कैंप 30 नवंबर तक चलेगा ।जिसके क्रम में शनिवार को मीरपुर अतरौलिया में मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। 30 नवंबर तक मेगा कैंप द्वारा कार्यक्रम चलता रहेगा जिसमें बिलों का भुगतान, संशोधन आदि किया जाएगा ।यह कैंप सुबह 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक चलेगा, जिसके लिए तीन टीमें बनाई गई है जिसमें तीन जे ई समेत एक टीम बनाई गई है। शनिवार को तीन कैम्प लगेंगे जिसमें अतरौलिया में मीरपुर, सिकहुला में भटौली बाजार, बुढ़नपुर तहसील के मखनहा में कैम्प लगेगा। आज शुक्रवार को अतरौलिया में लगभग 20 लोगों ने अपना बकाया भुगतान समाधान योजना के तहत जमा किया। इस मौके पर जे ई अवधेश पाल, रामनरेश, कैलाश यादव,स्वयं सहायता समूह की बिजली बिल सखी, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।