Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
रिपोर्ट, संजय यादव
जौनपुर । चंदवक थाना थाना क्षेत्र के चंदवक पुल के पास शुक्रवार की देर रात अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से दो चरवाहों के साथ ही 100 भेड़ों की मौके पर मौत हो गई । घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चंदवक मौके पर पहुंचे और दोनों चरवाहों को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों चरवाहों को मृत घोषित कर दिया । थानाध्यक्ष चंदवक में घटना की जानकारी चरवाहों के घर देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । जानकारी के मुताबिक घटना लगभग शुक्रवार की देर रात लगभग 3:15 बजे की है, 50 वर्षीय राजगिरी पुत्र राजू पाल ग्राम छिटनदेहरा, थाना कोचस, जिला रोहतास अपने साथी 35 वर्षीय जगदंबा पाल पुत्र स्वर्गीय रोगी पाल ग्राम खजरा, थाना मोहनिया कैमूर के साथ अपनी भेड़ों को लेकर थाना गद्दी से चंदवक वाया औडीहार होते हुए अपने गृह जनपद जा रहे थे, कि वाराणसी आजमगढ़ रोड पर चंदवक पुल के नजदीक एक ट्रक ने राजगीरी व जगदंबा पाल के साथ साथ लगभग सौ भेड़ों को रौदते हुए भाग निकला, सूचना मिलने पर चंदवक थानाध्यक्ष ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बीरीवारी पर इलाज कराने लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया, थानाध्यक्ष ने घरवालों को सूचना देकर शव व भेड़ों के मृत शरीर को पीएम के लिए भेज दिया । मौके पर पहुंचे घर वालों का रो कर बुरा हाल था।