अब तक 26000 किलो ग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक एवं 72 बैग प्लास्टिक बटोरकर किया निस्तारण

बलिया। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छ भारत कार्यक्रम का समापन समारोह नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा के नेतृत्व में संपन्न किया गया। इस अवसर पर श्री शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में माननीय मंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी, मा0 मंत्री आनंद शुक्ला, नेहरू युवा केंद्र संगठन के कार्यकारी निदेशक कर्नल अरुण सिंह, उपनिदेशक राजेश मिश्रा, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में 1अक्टूबर से संचालित स्वच्छ भारत कार्यक्रम में अब तक 26000 किलो ग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक कचरों का संग्रह एवं उसका निस्तारण किया गया। इस कार्यक्रम अवधि के दौरान नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों के द्वारा गांव-गॉव जाकर सिंगल यूज प्लास्टिक कचरे का संग्रह के साथ-साथ प्लास्टिक के कारण पैदा हो रहे प्रदूषण एवं भविष्य में इसके होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी आम नागरिकों को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम की सफलता में जिले के खेल विभाग, नगर पालिका, एन एसएस, एनसीसी, जिला पंचायत राज कार्यालय एवं पंचायत प्रधान एवंम नेहरु युवा केंद्र जनपद के सभी स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।अभियान के अंतिम दिन शहीद स्मारक से बालेश्वर मंदिर होते हुए स्टेशन तक स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता यात्रा निकालकर 72 बैग प्लास्टिक बटोरा गया। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए केंद के सभी स्वयंसेवकों एवं सहयोगी विभाग के प्रति जिला परियोजना अधिकारी सलभ उपाध्याय के द्वारा आभार प्रकट किया गया।