शैलेश सिंह

बैरिया,बलिया । जीआईसी मेमोरियल स्कूल चकिया में शनिवार को विद्यालय के कक्षा नर्सरी से लेकर 12 तक के 17 मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। जो छात्र छात्राएं पहले स्थान पर रहे उन्हें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीनाथ सिंह एवं बैरिया के ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने पुरस्कार के तौर पर दीवार घड़ी से नवाजा। इसके अतिरिक्त कुछ छात्र छात्राओं को टिफिन बॉक्स और वाटर बोतल इनाम के तौर पर दिए गए। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक राकेश सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में सभी छात्र छात्राएं और अधिक मेहनत करें ताकि अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को प्रथम आने पर पुरस्कार से नवाजा जा सके।इस मौके पर प्रधानाचार्य सुभाष सिंह शिवम सिंह गिरीश मिश्र शशि भूषण मिश्र इत्यादि लोग रहे।