बलिया। बीएसए शिवनारायण सिंह ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस 31 अक्टूबर 2021 को समस्त विद्यालयों व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में ‘राष्ट्रीय अखण्डता दिवस’ के रूप में मनाने का निर्देश दिया है। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के नाम से जारी पत्र में बीएसए ने कहा है कि शासनादेश के अनुसार सभी कार्यक्रम विद्यालयों व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कराया जाना है। जारी आदेश के मुताबिक, प्रातः 8.00 बजे समस्त विद्यालयों के छात्रों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में प्रभातफेरी का आयोजन होगा, जबकि प्रातः 09.00 बजे लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन, राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता दिवस पर समस्त विद्यालयों के छात्रों के स्लोगन का संकलन होगा। खंड शिक्षा अधिकारियों से समस्त विद्यालयों व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में उपरोक्तानुसार कार्यक्रम के साथ उनके चित्र पर गुलाब की पंखुडी, पुष्प व माल्यार्पण कराते हुए फोटोग्राफ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने को कहा गया है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.