बलिया। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड प्रदेशिक मुख्यालय गोल मार्केट महानगर लखनऊ के तत्वधान वह जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के संयोजकत्व मैं जिला संस्था उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड द्वारा रोवर स्काउट रेंजर लीडर बेसिक कोर्स का आयोजन जननायक चंद्रशेखर एजुकेशन एकेडमी एवं ट्रेनिंग सेंटर मीठा में 23 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक संचालित था जिसमें जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों के रोवर रेंजर लीडर एवं स्वत्त रोवर /रेंजर रीडर प्रतिभा किए। इन्हें निर्धारित पाठ्यक्रमों के विषयों का विधिवत प्रशिक्षण एवं स्काउट गाइड प्रार्थना, झंडा गीत, ध्वज शिष्टाचार, गांठे तथा बंधन, टम्बू, पुल,टेन्ट गेट और टावर निर्माण, प्राथमिक चिकित्सा, मार्च पास्ट, सेल्यूट, ताली बजाना बीपी सिक्स इत्यादि पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मुख्यालय से नियुक्त एल.ओ.सी प्रमोद कुमार दुबे एवं बेबी खुशनुमा तथा प्रशिक्षक के रूप में डॉ घनश्याम दुबे, अवधेश यादव एवं ओम शंकर यादव रहे। सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त हीरालाल यादव, जिला सचिव राजेश कुमार सिंह एवं जिला संगठन आयुक्त सौरभ कुमार पांडेय की सुव्यवस्था और देखरेख में यह आवासीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। छठवें दिन वृहद कैंप फायर का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें सभी टोलियों के रोवर/ रेंजर लीडर ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी डॉ अतुल सिन्हा ने कहा कि इस परीक्षण से महाविद्यालय में चल रहे रोवर/ रेंजर कार्यक्रम को एक नई दिशा मिलेगी। इस अवसर पर संस्था के मुख्यायुक्त डां. शैलजा राय, पूर्व मुख्यायुक्त दिनेश सिंह, निशा राघव, जिला कमिश्नर स्काउट डॉ. अखिलेश राय,डा.अशोक सिंह आदि उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के अंतिम दिन दीक्षा प्रदान किया गया तथा राष्ट्रगान के साथ ही चल रहे सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.