बाँसडीह( बलिया ) । लगभग एक माह से सहतवार बिसौली मार्ग पर भजन बाबा के पास टूटी पुलिया का गढ्ढे का भराई का कार्य उपजिलाधिकारी बाँसडीह के आदेश पर शुरू हुआ । उस क्षेत्र के लोगों ने इसका विरोध किया कि पुलिया की भराई हो जाने से दोनों तरफ पानी नहीं निकल पायेगा।इस पर उपजिलाधिकारी बांसडीह ने कहा कि हम पर भरोसा करिए हम नया पुल निर्माण हेतु पत्र अपने स्तर से भेज रही हूँ । तत्काल जिलाधिकारी से बात भी कर रही हूँ। तत्काल प्रभाव से धन की व्यवस्था किया जायेगा। कहा कि अगर अप्रैल तक नयापुल नही बन पाता है और बारिश होने से फसल बर्बाद होगी तो हम पुनः रोड को कटवा दूंगी जिससे पानी का रुकावट नही होगा। प्रधान मंत्री सड़क योजना के जेई भी कहे कि हमारे स्तर से नव निर्माण हेतु पत्र आगे भेजा गया है । तब जाकर सभी ग्रामवासी सड़क पर से हटे।

इस अवसर पर लक्ष्मण तिवारी , जनार्दन तिवारी, सुधाकर तिवारी, शिवाजी यादव आदि क्षेत्र के अन्य लोग मौजूद थे।