रिपोर्ट, हम्माद शेख
आजमगढ़ । करणी सेना भारत के जिलाध्यक्ष हिमांशु सिंह ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सोशल मीडिया पर टैग करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए जीयनपुर कोतवाली में तहरीर दी है । जिलाध्यक्ष हिमांशु सिंह ने कहा कि जो भी लोग प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए टिप्पणी करेंगे, और समाज में नफरत फैलाने का कार्य करेंगे, ऐसे लोगों के खिलाफ करणी सेना भारत लड़ने का कार्य करेगी । जिलाध्यक्ष ने बताया कि जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के गोड़इतपट्टी गांव निवासी सुधीर यादव पुत्र बोलेन यादव ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के खिलाफ अश्लील तरीके से फोटो बनाकर फेसबुक पर टैग किया था, जिसके कारण समाज में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है, इसीलिए करणी सेना भारत ने यह निर्णय लिया कि ऐसे लोगों के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी, वहीं पुलिस तहरीर मिलने के बाद जांच करने में जुट गई है ।