बृजेश सिंह, अम्बेडकर नगर
अंबेडकरनगर : समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 145 वीं जयन्ती समारोह एवं 40 दिवसीय अखिलेश यादव संदेश यात्रा का समापन समारोह कार्यक्रम अम्बेडरकरनगर जिले के विधानसभा क्षेत्र अकबरपुर के बसखारी रोड़ पर स्थित शैलेन्द्रालय लॉन में मनाया गया, समारोह की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने किया, समारोह के मुख्य अतिथि अध्यक्ष अवध बार एसोसिएशन हाईकोर्ट लखनऊ अधिवक्ता राकेश चौधरी व समारोह के आयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री राम मूर्ति वर्मा रहें, मुख्य वक्ता पूर्व विधायक राजेन्द्र चौधरी रहे, इस दौरान जिलाध्यक्ष रामशकल यादव, पूर्व सदस्य विधान परिषद हीरालाल यादव, पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय, विधायक सुभाष राय, पूर्व सदस्य विधान परिषद विशाल वर्मा, देवेन्द्र कुमार चौधरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यूथ विग्रेड मोहम्मद एबाद, कमला प्रसाद वर्मा सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे ।