केराकत, जौनपुर। केराकत तहसील के ब्लॉक केराकत मैं अंगद की तरह पैर जमाए हुए ग्राम पंचायत अधिकारी लगभग आधा दर्जन पिछले 8 सालो से अपना पांव जमकर तानाशाही से काम कर रहे हैं मुख्यमंत्री के आदेशों की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही है। मुख्यमंत्री द्वारा आदेश आया था कि जिन ग्राम पंचायत अधिकारियों का 5 वर्ष हो गया है उनका तबादला कर दिया जाए लेकिन कुछ ग्राम पंचायत अधिकारी ऐसे हैं जो अपना जुगाड़ लगाकर केराकत में अंगद की तरह पैर जमाए हुए हैं तबादला होने के बाद भी लोग वालिएइन ग्राम पंचायत अधिकारीयों से जनता परेशान है आए दिन की शिकायत होती है ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव में ग्राम पंचायत अधिकारी जिस पंचायत में डियूटी है उसी पंचायत के रहने वाले है लगभग 8 साल से ड्यूटी राजा की तरह फरमान जारी करते हैं काम करते हैं हम लोग बहुत परेशान तत्काल इन पंचायत अधिकारियों को केराकत ब्लॉक से हटाया नही गया तो हम ग्राम पंचायत निवासी धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
जौनपुर से सुरेन्द्र विश्वकर्मा
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.