माहुल, आजमगढ़। अहरौला के गनवारा बाजार में सोमवार रात साढ़े आठ बजे खड़ी ट्राली में बाईक के टकरा जाने से भाजपा नेता व आचार्य पंडित धरणीधर पाण्डेय के पुत्र हिमांशु पाण्डेय की दर्दनाक मौत हो गई। जब कि पीछे बैठे उसके साथी विपुल को हल्की फुल्की चोट लगी। जैसे ही इस घटना की सूचना स्वजनो एवम क्षेत्रवासियों को हुई कोहराम मच गया।
माहुल नगर पंचायत के वार्ड नं0 चार (पूरामया पाण्डेय) निवासी धरणीधर पाण्डेय क्षेत्र के जाने माने विद्वान और भाजपा किसान मोर्चा के जिला कार्य समिति के सदस्य है। सोमवार शाम को उनका बड़ा पुत्र हिमांशु (24) घर से बाईक लेकर इसी गाँव के निवासी विपुल पाण्डेय पुत्र श्रवण कुमार पाण्डेय के साथ किसी काम से फुलवरिया बाजार गया था। वापसी के समय जैसे ही वह माहुल-फुलवरिया मार्ग के गनवारा बाजार के समीप पहुंचा। सड़क के किनारे गिरे बालू में उसकी बाईक फिसल कर अनियंत्रित हो गई और वह बाईक समेत ट्राली के पिछले हिस्से में टकरा गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जब तक उसे अस्पताल ले जाया जाता तब तक उसके शरीर से खून इतना निकल चुका था की उसकी मौत हो गई। जब कि उसका साथी विपुल सड़क के दूसरे किनारे जा गिरा और उसे मामूली चोट आई। जैसे ही इस बात की सूचना मिली घर और क्षेत्र में कोहराम मच गया।हिमांशु का मृत शरीर जब घर ले जाया गया तो मां नीलम उसे देख रोते रोते बेसुध हो गई। वही पंडित धरणीधर पाण्डेय घटना के समय जौनपुर जिला मुख्यालय पर पूजा पाठ कराने गए थे। देर रात ओ भी सूचना पर पूजा पाठ छोड़ कर घर आए तो पुत्र का मृत शरीर देख आवाक रह गए और आंखो से अश्रुओ की धारा बह निकली। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। और हाल में ही जौनपुर जिले के जमुनिया आई टी आई कालेज से आई टी आई का कोर्स पूरा किया था। मृतक के छोटे दो भाई दीपांशु 20 और सुधांशु 18 है तथा उनके दादा श्रीपति पाण्डेय अवकाश प्राप्त सैनिक है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.