अतरौलिया, आजमगढ़। अतरौलिया से जहांगीरगंज जाने वाला मार्ग काफी दिनों से जर्जर हो चुका था जिसे बनवाने की मांग लगातार उठ रही थी ऐसे में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इस सड़क मार्ग का निर्माण कार्य आज सोमवार से शुरू हो गया। यह निर्माण कार्य 16 मई 2022 से 15 मई 2023 तक प्रस्तावित है तथा अनुरक्षण का कार्य 16 मई 2023 से 15 मई 2028 तक है। इस सड़क की लंबाई 5 किलोमीटर तथा निर्माण की लागत 503..28 लाख रुपए है। 5 वर्ष अनुरक्षण की लागत 46.12 लाख कुल लागत 549.4 लाख रुपए है। इस मार्ग के निर्माण कार्य शुरू होते ही स्थानीय लोगों में खुशी व्याप्त है। लोगों का मानना है कि काफी दिनों से यह मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका था जिससे लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। मार्ग निर्माण के संदर्भ में अनिल सिंह ने बताया कि इस सड़क मार्ग का निर्माण प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के सहयोग से संभव हुआ है जिसके लिए प्रत्याशी प्रशांत कुमार सिंह लगातार प्रयासरत रहे। संजय निषाद से आग्रह के बाद इस सड़क मार्ग की स्वीकृति मिली और उन्हीं के सहयोग से इस सड़क मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। लोगों को अब अतरौलिया से जहांगीरगंज और जहांगीरगंज से गोरखपुर, बस्ती, संत कबीर नगर जाने में कोई परेशानी नहीं होगी लोग आसानी से इस सड़क मार्ग से कई जनपदों का सफर कर सकते हैं। इस सड़क मार्ग के बन जाने से लोगों में अपार खुशी है। इसके लिए देश के प्रधानमंत्री और और यशस्वी मुख्यमंत्री को बधाई देता हूं तथा समस्त क्षेत्र वासियों की तरफ से स्वागत और अभिनंदन करता हूं।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.