रौनापार, आजमगढ़। जीयनपुर सेंट जेवियर स्कूल में मंगलवार को आयोजित सर्वेश सिंह सीपू की नौवी पुण्यतिथि के अवसर पर बोलते हुए पूर्व विधायक और उनकी पत्नी बंदना सिंह ने कहा कि 9 साल पहले मेरे निरपराध पति को बदमाशों ने सरेआम दिनदहाड़े गोली मारकर हमसे छीन लिया जो दर्द और पीड़ा हमारे परिवार को सहनी पड़ी अब क्षेत्र में किसी को ऐसी पीड़ा सहनी नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि आतताईयों का इतना आतंक था कि कोई भी आदमी उसके खिलाफ गवाही तक देने को तैयार नहीं था। हमारे परिवार ने हिम्मत के साथ डटकर मुकाबला किया और कोर्ट में बिना डरे गवाही की। जिसके चलते अपराधियों को सजा मिली। पारिवारिक पीड़ा झेलते हुए जब मैंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी से अपना दर्द कहा तो उन्होंने मुझसे काम पूछा उन्हीं के भरोसे हम लोग इतनी बड़ी लड़ाई जीत पाए। क्षेत्र के लोगों का जो सहयोग इस लड़ाई में मिला उसके लिए हमारा परिवार अंतिम क्षण तक ऋणी रहेगा। पुण्यतिथि में बोलते हुए मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जो आया है उसे जाना है लेकिन कुछ ऐसे लोग चले जाते हैं जिनके लिए पूरा जमाना आंसू बहाता है। पुण्यतिथि समारोह को भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अरविंद जायसवाल, पूर्व विधायक एवं प्रदूषण बोर्ड के के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह, घनश्याम पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय, विधायक रतन पाल सिंह, श्री कृष्ण पाल, सच्चिदानंद सिंह, नागेंद्र प्रसाद, राम दर्शन यादव, संतोष सिंह, मनीष मिश्रा, लौहर यादव आदि ने संबोधित किया। संतोष सिंह टीपू ने आए हुए लोगों का सम्मान करते हुए कहा इस क्षेत्र की जनता ने पीड़ा के समय में मेरे परिवार का जो सहयोग किया उसको हम लोग कभी भूल नहीं पाएंगे। कार्यक्रम की शुरुआत में लोगों ने सर्वेश सिंह सीपू और उनके साथ गोली लगने से मृत चंद्रभान चौबे, जितेंद्र गुप्ता, भारत राय और संजय के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.