माहुल, आजमगढ़। अहरौला थाना के माहुल चौकी की पुलिस ने क्षेत्र के चकबर्महनी गांव की दो महिलाओं का शांति भंग की धारा में चालान कर दिया। जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। चकबर्महनी गाँव निवासिनी मुन्नी देवी पत्नी रामसेवक का उनके पड़ोसी रामकेवल से बहुत दिनो से आबादी की जमीन को लेकर विवाद चल रहा। यही नहीं आए दिन पुलिस और प्रशासन के आलाआधिकारियों के पास दोनो पक्ष शिकायती पत्र देते रहते है।मुन्नी देवी द्वारा दिए गए शिकायती पत्र की जांच करने मंगलवार शाम जब चौकी प्रभारी माहुल विजय नारायण पाण्डेय इनके घर पहुंचे तो पुलिस के सामने ही मुन्नी देवी और रामकेवल की पत्नी लालमनी आपस में भिड़ गए और गाली गलौज करने लगे। चौकी प्रभारी ने थाने से महिला पुलिस बुला कर इन दोनो महिलाओ को पकड़ कर चौकी लाए और बुधवार को सुबह इन दोनो का चालान शांति भंग की धाराओं में कर दिया। पुलिस द्वारा पहली बार दो महिलाओं का चालान करना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.