पवई, आजमगढ़। पवई विकास खंड के गुमकोठी ग्रामसभा के प्रधान दिनेश यादव ने गांव के दबंगों पर जान माल की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में प्रधान ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर दबंगों पर कार्यवाही की मांग की है। उच्च नायायलय प्रयागराज के आदेश के अनुपालन में उप जिलाधिकारी फूलपुर ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा गुम कोठी गांव में चकमार्ग में बने हरिवंश यादव नाम के एक व्यक्ति का मकान को 25जून को बुलडोजर के माध्यम से गिरा दिया गया था। उसी दिन देर रात यहाँ एक पोखरी पर हुए अवैध कब्जे को भी खाली कराया गया था। प्रधान दिनेश यादव का कहना है कि उसी दिन से हरिवंश यादव और उनके समर्थक उससे खार खाए हुए है और मकान को गिरने का जिम्मेदार उसे ही मान रहे। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में प्रधान दिनेश यादव का कहना है कि पहले तो हरिवंश यादव और उनके समर्थकों द्वारा मोबाइल पर फोन कर धमकी दे कर हाथ पैर काटने की धमकी दी गई उसके बाद 15 जुलाई 2022 को रात में वह खा पीकर सोया था उसके बाद हरिवंश यादव अपने साथ गांव के ही रामप्रसाद यादव, नरसिंह यादव अरविंद यादव आदि आए और सोते समय ही प्रार्थी के ऊपर हमला कर दिया। वह जब घर में भागा तो ये लोग घर में घुस कर उसके साथ मारपीट किए। शोर होने पर गांव के लोग दौड़े तब जा कर उसकी जान बची। प्रधान दिनेश यादव का आगे कहना है कि तभी से आए दिन ये लोग रास्ते में आते जाते समय घेर रहे और हाथ पैर काटने और जानमाल की धमकी दे रहे। शिकायती पत्र में उन्होंने इन्हें दबंग बताते हुए कठोर कार्यवाही की मांग की है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.