अतरौलिया, आजमगढ़। समस्त प्राणी मात्र कल्याण हेतु श्री कैलेश्वर नाथ महादेव (कैली) धाम अतरौलिया में श्री रुद्राभिषेक एवं श्री राम कथा का भव्य आयोजन रविवार को किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ महंत राममिलन दास जी महाराज चेला श्रीकांत जी महाराज कैलेश्वर धाम के द्वारा अयोध्या धाम से पधारे कथावाचको का तिलक लगाकर व श्री राम चरित मानस का पूजन कर शुरू किया गया, जिसमें कथावाचक पंडित मधुसूदन शास्त्री जी द्वारा श्री राम कथा का सुंदर वर्णन प्रारंभ की गई। यज्ञधीश अयोध्या धाम से पधारे सुजीत जी महाराज ने बताया कि समस्त प्राणी मात्र व लोक कल्याण हेतु श्री राम कथा का आयोजन किया गया है जिसमें कथा का शुभारंभ रविवार से प्रारंभ हुआ है। यह श्री राम कथा दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे तक चलेगी तथा कथा का समापन एवं भंडारा का आयोजन 1 अगस्त दिन सोमवार को कथा के उपरांत किया जाएगा। इस मौके पर राममिलन दास जी, सुजीत जी महाराज, दीपक देव शास्त्री, मधुसूदन शास्त्री तथा अमरनाथ पांडे, श्रद्धालु आदि मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.