माहुल, आज़मगढ़। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) का परिणाम घोषित हो गया। फूलपुर तहसील के माहुल स्थित अशरफिया कान्वेंट स्कूल में सोमवार को स्कूल में उत्कृष्ट अंक पाने वाले टॉप टेन बच्चों एवं अभिभावकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओ को
सील्ड एवं मोमेंटो और अभिभावकों का माला पहनाकर सम्मानित किया गया। खुशी में मिष्ठान वितरित किये गए।
कामयाबी हासिल करने वाले बच्चे किसी ने आई ए एस , किसी ने पीसीएस,किसी ने सीए, किसी ने डाक्टर, इंजीनियर बनकर देश की सेवा करने की इच्छा जाहिर किया है। स्कूल का शत प्रतिशत परिणाम आने पर स्कूल परिवार में हर्ष व्याप्त है। छात्र और छात्राओ के घरो में खुशी का माहौल है। इस क्रम में इंटरमीडिएट में सबसे अधिक अंक पाने वाली अर्चिता सिंह को 92.6 प्रतिशत, अमन कुमार रंजन 90 प्रतिशत अंक, कुलशुम अकील 89 •4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। इसी तरह हाईस्कूल में सत्यम राजभर 91 • 8 , अवन्तिका श्रीवास्तव 90.6, सुजल यादव प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। विद्यालय में उत्कृष्ट अंक पाने वाले टॉप टेन छात्र – छात्राओं को सील्ड, मेमोंटो और अभिभावकों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। सभी बच्चों ने करतल ध्वनि से सभी का स्वागत किया। इस अवसर प्रिंसिपल सविता यादव ने कहा कि सीबीएससी बोर्ड की परीक्षा में बच्चों का प्रदर्शन अच्छा रहा । अशरफिया एजुकेशन सोसायटी के सचिव मो अतहर ने कहा कि इसी विद्यालय से बहुत छात्र एवं छात्राए आई ए एस, पीसीएस,डॉक्टर, इंजीनियर, वकील बनकर देश के कोने कोने में स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं । आप सभी बच्चे अच्छी पढ़ाई करके अपना नाम,अपने माता पिता एवं स्कूल का रोशन करेंगे । वही स्कूल के प्रबन्धक एवं पूर्व विधायक अबुल कलाम ने सभी बच्चों, शिक्षको एवं अभिभावकों को बधाई दिया। इस अवसर उमेश, दिव्यांशु , सतेंद्र सिंह पालीवाल, बृज नाथ यादव, शिव मोहन श्रीवास्तव, आरिज खान,शांति, अमित आदि लोग उपस्थित रहे ।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.