फूलपुर, आजमगढ़। मोहर्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के उद्देश्य को लेकर बुधवार को फूलपुर कोतवाली में शांति समिति से जुड़े सदस्यों एवं ताजियादारों की बैठक हुई। इसमें परंपरागत ढंग से मोहर्रम मनाने की अपील की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीओ गोपाल स्वरूप बाजपेई ने कहा कि प्रशासन त्योहारों की भव्यता बनाए रखने के लिए हर संभव सहयोग देता है लेकिन कानून तोड़ने वाले लोग जब सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करते है तो उनके साथ सख्ती करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ता। कोतवाल अनिल सिंह ने कहा कि ताजिया जुलूस एवं त्योहार से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए प्रार्थना पत्र पर पुलिस गंभीरता से विचार करेगी, किंतु किसी भी हालत में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई तो गंभीर परिणाम भुगतना होगा। जिस तरह से जहाँ भी पूर्व में ताजिया दफन किया जाता रहा है।उसी तरह होगा उन्होंने बैठक में आए ताजियादारों से एक-एक कर उनके विचार सुने और उनसे मोहर्रम के दौरान होने वाले मजलिसों और जुलूसों को लिखित रूप से कार्यक्रमों की रूप रेखा देने को कहा और समस्याओं के निराकरण का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर एसआई हरेन्द्र प्रताप सिंह, माखन सिंह, सैय्यद शमीम काज़िम, हसन इमाम, आफताब हुसैन, कायम रज़ा, नवाब आलम, जीशान, जासिम, रिज़वान, शाहिद, अहसन आदि लोग थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.