अतरौलिया, आजमगढ़। 20 जुलाई को पीड़ित थाना अतरौलिया ने तहरीर दिया कि प्रातः 07.30 बजे अपने लड़की को विद्यालय छोड़कर वापस आ रहे थे तभी रास्ते में 1. आनिष पुत्र रमजान 2. बाल अपचारी 3. ऐजाज अली पुत्र पीर मोहम्मद निवासीगण ग्रा0 मुण्डेरा नें पीड़ित को रोका और बोले तुम भजन क्यूँ गा रहे हो। इसी बात को लेकर वादी को गन्ने के खेत में ले जाकर सिर पर बुरी तरह चोट करने के बाद वादी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किए। वादी द्वारा विरोध करने पर गमछे से मुँह बंदकर तार से बुरी तरह पिटाई किए। जिसके संबन्ध में अतरौलिया थाना पर क्रमशः मु0अ0सं0 247/22 धारा 323/342/377/511 IPC पंजीकृत किया गया था। जिसमें बाद विवेचना और बयान वादी धारा 164 CrPC से धारा 377 IPC का लोप व धारा 307 IPC की बढ़ोत्तरी की गयी।
आज दिनांक-29.07.2022 को उ0नि0 प्रभात चन्द पाठक मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित बालअपचारी/आरोपी को तेजापुर मोड़ के पास से समय करीब 12.25 बजे पुलिस अभिरक्षा में लिया गया वही अन्य नामजद अभियुक्तों का गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.