– कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही मांग
सगड़ी, आजमगढ़। जीयनपुर नगर पंचायत में गुरुवार की देर शाम व्यापारियों ने जीयनपुर नगर में अधिशासी अधिकारी व न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा बार-बार अतिक्रमण हटाने एवं व्यापारियों से कर वसूलने के साथ पॉलिथीन पर छापेमारी करने आदि को लेकर आक्रोश जताते हुए बैठक कर अधिशासी अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए समस्त उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग पत्र सौंपा जाने की रणनीति बनाई। वहीं व्यापारियों में इस तरह से हो रही बार-बार उत्पीडात्मक कार्रवाई को लेकर व्यापारी संघ काफी आक्रोशित था जिसको लेकर व्यापार मंडल जीयनपुर के तत्वाधान में बैठक आयोजित की गई थी। बैठक को मुख्य अतिथि राष्ट्रीय नेता माधव कृष्ण त्रिपाठी संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से जीयनपुर में आए दिन कार्यवाही की जा रही है पर स्वयं ईओ के द्वारा नाली की साफ-सफाई न जल निगम द्वारा लीकेज पाइप को मरम्मत कराना और नगरों में टूटी हुई नालियों और पार्टियों को ठीक नहीं कराया जा रहा है पर व्यापारियों का उत्पीड़न कहीं भी छोड़ा नहीं जा रहा है जो उचित नहीं है। जो व्यापारी बाजार में कब्जा नहीं किया है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है एव बुलडोजर चलाया जा रहा है एवं पॉलिथीन जांच के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है। जबकि नगर में तमाम जगह पोखरिया से लेकर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हैं पर शिकायतों के बाद भी कार्यवाही नहीं की जा रही है और ना ही अब तक कई बार व्यापारियों की मांग की गई थी। ऑटो चालकों को एवं सब्जी मंडी को बाहर किया जाए पर आज तक नगर पंचायत द्वारा ऑटो चालकों को बाहर नही किया गया ना ही सब्जी मंडी के लिए जमीन चिन्हित की गई। जहां पर आए दिन जाम की शिकायत इनकी वजह से होती रहती है पर ऐसे लोगों पर कार्रवाई न कर के व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। जिससे व्यापारी वर्ग किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं करेगा और इसके लिए जिले के समस्त उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर मांग की जाएगी कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए एवं नगर पंचायत में हुए विकास कार्यों की जांच कराई जाय। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी पूर्व जिला कोषाध्यक्ष संतोष कुमार जायसवाल, शशि मोदनवाल, आलोक चौरसिया, श्री राम सिंह पटेल, हिमांशु जायसवाल, महेंद्र मद्धेशिया, नंदलाल मोदनवाल, चंदन बरनवाल, मनोज जायसवाल, अजय कुमार सोनकर, नारद जायसवाल, महेंद्र मोदनवाल, डब्लू मोदनवाल, मनीष चौरसिया, हरिओम जायसवाल आदि मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.