– नगरवासियों ने एसडीएम से लेकर मुख्यमंत्री तक दिया शिकायती पत्र
माहुल, आजमगढ़। स्थानीय नगर के अहरौला रोड पर देशी शराब का ठेका खोले जाने के पहले ही नगर वासियों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। इस संबंध में नागरिकों ने भाजपा युवा मोर्चा के माहुल मंडल अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता राजन के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी फूलपुर ज्ञानचंद गुप्ता से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायती पत्र दे कर ठेका न खोले जाने की अपील किया है। 25 लोगो के हस्ताक्षर के साथ दिए गए शिकायती पत्र में नागरिकों का कहना है कि हाल में ही लाइसेंस प्राप्त कर जिस मकान में लाइसेंसी द्वारा ठेका खोला जा रहा वह अहरौला माहुल मार्ग से सटा है। यही नहीं वह मकान आबादी के मध्य है। दो दो बालिका विद्यालय उस मकान से महज 50 मीटर की दूरी पर है। नागरिकों का यह भी कहना है कि जिस देशी शराब के ठेके ने कई लोगो की जान ली थी वह भी आबादी के बीच था। अब पुनः इसे कुछ दूरी पर खोला जा रहा। जिससे आम नागरिकों के साथ ही साथ स्कूल के छात्र छात्राओं को भी समस्या उत्पन्न होगी।नागरिकों ने मांग किया कि इसे इस जगह पर न खोला जाय। इस मौके पर प्रेम चंद्र यादव, राजन गुप्ता, अनिल सुजीत जायसवाल आशु आदि रहे। इस संबंध में उपजिलाधिकारी फूलपुर ज्ञानचंद गुप्ता का कहना है कि शिकायती पत्र मिलने के उपरांत हमने आबकारी विभाग को आदेशित कर दिया है। अगर खुलने वाला ठेका आबादी और स्कूल के निकट है तो वह नही खुलने दिया जाएगा।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.