माहुल, आजमगढ़। बड़ौदा यूपी बैंक की माहुल शाखा के कैशियर हीरालाल के सेवा निवृत्त होने पर पर शनिवार देर शाम विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जो देर रात तक चला। इस अवसर पर बैंक कर्मियों ने उनके शानदार कार्यकाल के लिए भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आंसू द्वारा गणेश जी की प्रतिमा से युक्त घड़ी देकर उन्हें सम्मानित किया। फूलपुर तहसील क्षेत्र के शेखपुर पिपरी गांव निवासी हीरालाल सन 1989 में काशी गोमती ग्रामीण बैंक जो कि वर्तमान में बड़ौदा यूपी बैंक हो गया है। इसकी माहुल शाखा में रोकड़िया नियुक्त हुए उसके बाद ये क्षेत्र की रामापुर, पलथी, अम्बारी सहित जिले की मुख्य शाखा में कार्य करते हुए एक वर्ष पहले पुनः इसी शाखा में स्थानांतरित हो कर आए और यही से सेवानिवृत्त भी हुए।मिलनसार होने के कारण ये क्षेत्र में भी काफी लोकप्रिय रहे। इस अवसर पर बैंक के प्रबंधक विष्णु कुमार ने कहा कि हीरालाल जैसा व्यक्तित्व इस जीवन में मिलना असंभव है। इस मौके पर उमेश कुमार वर्मा, बेचन शर्मा, अनिल यादव, हिमांशु, जुगुल, मनोज यादव राजमन यादव आदि रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.