एसटीएफ के अमिताभ यश का बयान
रिपोर्ट बृजेश सिंह अंबेडकरनगर।
दिनाक 31-07-2022 को आयोजित राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर साल्वर बैठाने एवं अन्य माध्यमों से विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर अनुचित तरीके से परीक्षा की शुचिता भंग करने वाले सॉल्वरों गैंग लीडरों एवं अभ्यर्थियों सहित कुल 21 व्यक्तियों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार ।
जनपद अयोध्या ,अलीगढ़, आगरा ,बरेली, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज, मुरादाबाद, झांसी ,कानपुर नगर, लखनऊ, और वाराणसी के 12 जनपदों से कुल 501 परीक्षा केंद्रों पर एक पाली में राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा आयोजित होनी थी
एसटीएफ को पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई थी कि कुछ साल्वर गैंग परीक्षक की सूचना को भंग करेंगे ब्लूटूथ डिवाइस आदि का इस्तेमाल करके अभ्यर्थियों को अनुचित नकल कराने का प्रयास करेंगे
नकल कराने वाले कुल 21 व्यक्ति पूरे उत्तर प्रदेश से विभिन्न स्थानों से STF द्वारा गिरफ्तारी किए गए हैं
प्रेम कुमार पटेल का गैंग जो कई लोगों को ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कराने का प्रयास कर रहा था उसकी गिरफ्तारी की गई है साथ ही इसके निर्देश द्वारा परीक्षा दी गई थी उनकी भी गिरफ्तारी की गई है।
प्रयागराज से विजयकांत पटेल की गिरफ्तारी हुई है जो पुराना नकल माफिया है।
ऐसे कई लोगों की गिरफ्तारी STF द्वारा की गई है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
एसटीएफ द्वारा नकल करते पकड़ा गया सॉल्वर