फरिहा, आजमगढ़। निजामाबाद तहसील के फरिहा क्षेत्र में प्लास्टिक का प्रयोग खुलेआम धडल्ले से जारी है। तहसील प्रशासन द्वारा बार-बार चेतावनी के बावजूद भी इसकी बिक्री और प्रयोग पर रोक नहीं लग पा रही है। जानकारी के मुताबिक आज सोमवार को दोपहर में एसडीम निजामाबाद द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए बाजार में किराना व्यवसाई और थोक व्यापारियों के यहां छापेमारी करके एक प्रतिष्ठित दुकानदार के यहां से प्लास्टिक की थैली भी बरामद की। एसडीम निजामाबाद रवि कुमार ने बताया कि लगातार संयुक्त छापेमारी कर के थोक व्यवसायियों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी। उप जिलाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि इन दिनों लगातार शिकायत हो रही थी कि फरिहा में बड़े पैमाने पर पॉलिथीन की थैली धड़ल्ले से बेची जा रही थी। इसी क्रम में आज छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान पूरे बाजार में अफरा-तफरी थी अधिकांश दुकानदार दुकान बंद करके फरार हो गए एसडीम ने बताया कि इस तरह की छापेमारी लगातार की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा सऔर इनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.