अतरौलिया, आजमगढ़। दोहरीघाट डिपो की बस मंगलवार सुबह लखनऊ से आजमगढ़ की तरफ जा रही थी कि कमानी टूट जाने की वजह से स्टेयरिंग फेल हो गई और अनियंत्रित होकर एकलव्य नगर में एक मकान में घुस गई। हालांकि इस दुर्घटना में चालक तथा परिचालक को हल्की चोटें आई है वही यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकला गया। दोहरीघाट डिपो की बस यूपी 50 बीटी 3324 जो आज सुबह अतरौलिया के एकलव्य नगर ही पहुँची की उसकी दाहिनी कमानी टूट गयी और स्टेरिंग फेल होने से एक मकान में घुस गई। दुर्घटना के समय बस में कुल 30 यात्री सवार थे। जिसमें एक विकलांग तथा एक स्टाफ भी था। बस के चालक रविंद्र कुमार को हाथ मे हल्की फुल्की चोट आई है वहीं परिचालक अनुज तिवारी भी चोटिल हुए है। बस के परिचालक अनुज तिवारी ने बताया कि बस की कमानी टूटने की शिकायत दोहरीघाट डिपो वर्कशॉप में कई बार की गई थी लेकिन परिवहन विभाग की लापरवाही से आज बस हादसे का शिकार हो गई। इसकी शिकायत 9 जुलाई, 11 जुलाई, 17 जुलाई तथा 19 जुलाई को दर्ज की गई थी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। वही बस में सवार यात्रियों ने बताया कि यह बस अगर नेशनल हाईवे 233 पर होती तो आज बड़ा हादसा होता और कोई भी सुरक्षित नहीं बचता। अब देखना यह है कि परिवहन विभाग क्या कार्रवाई करता है जबकि परिचालक द्वारा बार-बार कमानी टूटने की लिखित शिकायत विभाग से की गई है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.