– सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 18 सितंबर से
आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान माह अक्टूबर 2022 की जनपद स्तरीय अंतर्विभागीय बैठक एवं सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान (18 सितम्बर 2022) की जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 18 सितंबर (रविवार) से प्रारंभ हो रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि 0-5 वर्ष तक के बच्चों के पल्स पोलिया टीकाकरण का लक्ष्य 634782 निर्धारित है, जनपद में 691001 घर आच्छादित हैं एवं टीकाकरण कराये जाने के लिए 2396 बूथ बनाये गये हैं, 1154 टीमें डोर-टू-डोर टीकाकरण हेतु लगायी गयी हैं तथा 49 ट्रांजिट टीमें एवं 19 मोबाइल टीमें टीकाकरण हेतु लगायी गयी हैं। इसी के साथ ही 19-23 सितम्बर 2022 तक डोर-टू-डोर टीकाकरण के लिए टीम-ए एवं 26 सितम्बर 2022 को टीकाकरण के लिए टीम-बी लगायी गयी है। जिलाधिकारी ने समस्त एमओआईसी को निर्देश दिया कि पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के अंतर्गत नवजात शिशु, झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले, ईट-भट्टों, रेलवे स्टेशनों पर रहने वाले 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं, जिसमें कोई भी बच्चा पोलिया ड्राप से वंचित न रहे। जिलाधिकारी ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान माह अक्टूबर 2022 की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि समस्त नगर पालिका/नगर पंचायतों एवं सभी ग्रामों में फागिंग एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करें। उन्होंने निर्देश दिया कि इस समय बरसात के मौसम में प्रायः शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नालियॉ जाम हो जा रही है, इसके लिए नालियों की साफ-सफाई प्रतिदिन कराते रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि आशा एवं एएनएम के माध्यम से जनपद में बुखार के मरीजों को चिन्हित कर उनकी जांच डेंगू/मलेरिया के लिए अवश्य कराएं, जिससे डेंगू एवं मलेरिया के मरीजों का पता लगाया जा सके और उनका उचित उपचार किया जा सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, सीएमओ डॉ0 इन्द्रनारायण तिवारी, एसीएमओ डॉ0 संजय, जिला अस्पताल के एसआईसी डॉ0 अनूप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य, समस्त एमओआईसी, समस्त सीडीपीओ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.