– थाना प्रभारी रहे नदीम अहमद फरीदी को दी गई विदाई
अतरौलिया, आजमगढ़। स्थानीय थाने पर प्रभारी निरीक्षक पद पर तैनात रहे नदीम अहमद फरीदी को आज बुधवार को थाना परिसर में पुलिस कर्मियों द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें विदाई दी गई। नदीम अहमद फरीदी काफी सूझबूझ के साथ आए हुए फरियादियों के समस्याओं का निस्तारण करते थे जिसके कारण लोगों में उनकी एक अलग पहचान बन गई थी। वही आज नवागत थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह ने अतरौलिया थाने का चार्ज संभाला। इस दौरान थाने के सभी उपनिरीक्षक तथा पुलिसकर्मियों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया तथा थाना क्षेत्र के मामलों को उन्हें अवगत कराया ।कार्यभार ग्रहण करने के बाद पुलिस स्टाफ की बैठक लेकर उसमें निर्देश दिए और अतरौलिया की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी ली। नवागत थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा साथ ही साथ अपराध तथा अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। बालश्रम के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए कार्रवाई करेंगे। इसी के साथ ही ठंड तथा कोहरे के मौसम में क्षेत्र में होने वाली चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एक प्लान के अंतर्गत नियंत्रण किया जाएगा। समाधान दिवस के माध्यम से क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाएगा। थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादियों की समस्या को सुनकर उसके निस्तारण का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर थाने के सभी उपनिरीक्षक तथा पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.